रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में की पूजा, जापानी और फिलीपीनी समकक्षों से की अहम बैठक

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस के वियनतियाने में वट सी साकेत मंदिर में पूजा अर्चना की और 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने जापान के रक्षा मंत्री जनरल निकतानी और फिलीपींस के रक्षा सचिव गिल्बर्टो टेओडोरो से मुलाकात की। भारत-जापान साझेदारी पर भरोसा जताते हुए उन्होंने फिलीपींस के साथ संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। राजनाथ सिंह ने भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिंद-प्रशांत विजन में फिलीपींस को महत्वपूर्ण भागीदार बताया। दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया।

Defence Minister Rajnath Singh in Vientiane Lao PDR updates news in hindi