रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आजादी, समानता, सामाजिक सौहार्द और सदभावना संविधान के मुख्‍य स्‍तम्‍भ है

नई दिल्ली:- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि संविधान ने हमें एक सूत्र में बांध रखा है और यह हमारी परम्‍परा तथा सांस्‍कृतिक विरासत है। उन्‍होंने कहा कि हमारा संविधान लोगों के लिए और लोगों द्वारा तैयार किया हुआ है जिसमें भारत के समस्‍त लोग शामिल हैं।

आज संविधान दिवस युवा क्‍लब गतिविधियों का उद्घाटन करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले सप्‍ताह छठा संविधान दिवस मनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस दिवस का मनाया जाना संविधान के प्रति विश्‍वास और एकजुटता व्‍यक्‍त करना है।

उन्‍होंने बताया कि 2015 में डॉक्‍टर भीमराव अम्‍बेडकर की 125वीं जयन्‍ती पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा संविधान दिवस मनाना शुरू किया गया था।

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि संविधान हमें एकता, इमानदारी, अनुशासन और विविधता की शिक्षा देता है तथा आजादी, समानता, सामाजिक सौहार्द और सदभावना इसके मुख्‍य स्‍तम्‍भ है।

उन्‍होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संविधान के बुनियादी सिद्धान्‍तों के बारे में समाज को जागरूक करने के लिए आगे आयें। उन्‍होंने नागरिकों के अधिकारों तथा उनके कर्तव्‍यों के बारे में जागरूक करने की आवश्‍यकता पर भी बल दिया।