27 अगस्त, 30 सितंबर और 21 अक्टूबर को नवा रायपुर और रायपुर के सरकारी कार्यालयों में स्थानीय अवकाश की घोषणा
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए वर्ष 2025 के स्थानीय अवकाशों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) मंत्रालय द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया है, जिसमें तीन महत्वपूर्ण त्योहारों पर स्थानीय अवकाश प्रदान करने की जानकारी दी गई है।
घोषित अवकाशों की सूची और तिथियां
सरकार द्वारा घोषित आदेश के अनुसार, नवा रायपुर और रायपुर में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में निम्नलिखित तिथियों पर स्थानीय अवकाश रहेगा:
- गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त 2025 (बुधवार)
- महाष्टमी (दुर्गा पूजा) – 30 सितंबर 2025 (मंगलवार)
- गोवर्धन पूजा (दीपावली के अगले दिन) – 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
बैंकों और कोषालयों पर लागू नहीं होंगे अवकाश
सरकार द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों पर लागू नहीं होंगे। इसका मतलब है कि इन दिनों राज्य सरकार के सभी बैंकिंग और कोष से संबंधित कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।