HomeNATIONALCRIMEएयर होस्टेस की हत्या करने वाले आरोपी की मौत! पुलिस हिरासत में...

एयर होस्टेस की हत्या करने वाले आरोपी की मौत! पुलिस हिरासत में लगाई फांसी

Air Hostess Murder Case : राजधानी रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम की लाक-अप में आत्महत्या (SUSIDE) से मौत हो गई। आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुंबई पुलिस के अनुसार एयर होस्टेस की हत्या मामले (SUSIDE) में गिरफ्तारआरोपीने अंधेरी पुलिस स्टेशन के लाक-अप में बीती रात की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक आरोपित विक्रम अटवाल पवई की उसी एनजी काम्प्लेक्स की इमारत में हाउस कीपर का काम करता था जिसमें रायपुर की रहने वाली एयरहोस्टेस रूपल की डेड बाडी रविवार रात को मिली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments