HomeSPORTSIPL 2022: डेविड वॉर्नर की आतिशी पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को 21...

IPL 2022: डेविड वॉर्नर की आतिशी पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से चटाई धूल

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने दबंग अंदाज में IPL 2022 सीजन के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना पाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए। डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच 122 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट झटके।

20वें ओवर में मलिक के गेंद पर छक्का मारकर पॉवेल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए, जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन पर पहुंच गया। वॉर्नर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 92 रन और पॉवेल तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 66 गेंदों में 122 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अब हैदराबाद को जीतने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments