प्रेम कुमार तिवारी
दंतेवाड़ा। आज पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) थाना गीदम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडेसुरोखी पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों से उनकी दिनचर्या के बारे में बाते करते हुए समस्याओं को सुना तथा महिलाओं एवं बच्चो से संबंधित अपराध सायबर अपराधो के बारे में जागरूक किया।
ग्राम बडे सुरोखी के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के बातों को सुनकर युवाओ एवं ग्रामीण बहुत खुश हुए तथा उनका आभार जताते हुए उन्हें गांव आने के लिए न्योता दिया।