HomeNATIONALCHHATTISGARHरविवि से अभनपुर होकर वापस विश्वविद्यालय पहुंची साइकिल रैली,कुलपति ने प्रतिभागियों का...

रविवि से अभनपुर होकर वापस विश्वविद्यालय पहुंची साइकिल रैली,कुलपति ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से शनिवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “साइकल रैली ” निकली। रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केसरीलाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अभनपुर के लिए रवाना किया। साथ ही संदेश दिया कि आप अपनी अधिकतम से अधिकतम क्षमता का उपयोग कर इस रैली को पूरा करने का प्रयास करें।
रैली का आयोजन शारीरिक शिक्षण अध्ययनशाला, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। प्रो. रीता वेणुगोपाल सहायक निर्देशक,आरके मिश्रा शारीरिक शिक्षा विभाग रैली के दौरान उपस्थित थे। रैली प्रातः 6 बजे अभनपुर के लिए रवाना हुई। इसमें डीएसडब्ल्यू के अधिष्ठाता स्वयं छात्रों को मोटिवेशन, स्वस्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए प्रोत्साहन करते हुए प्रो. राजीव चौधरी साइकिल रैली में सहभागिता दिए। डीन डॉ. राजीव चौधरी, एनएसएस प्रभारी प्रो. कमलेश शुक्ला और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालयों के 25 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान कर साइकिल रैली को विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेज,अभनपुर से होते हुए पुनः विश्वविद्यालय में समाप्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments