रायपुर। लोरिक नगर गढ़ रीवा में रीवा रॉयल्स के द्वारा आयोजन किए जा रहे। ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 15 जून से आरंभ होकर कल 25 जून को समापन हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच बागेश्वर पारा आरंग और सकरी(चंडी)के बीच खेला गया। जिसमे आरंग की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही वही दूसरा स्थान प्राप्त कर उपविजेता सकरी की टीम रही तृतीय स्थान पर रीवा रॉयल्स की टीम रही।
मैन ऑफ द मैच आरंग के कान्हा रहे वही मैन ऑफ द सीरीज सकरी के चिराग रहे। साथ ही बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार भी सकरी के चिराग रहे। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 20000रू. मा. डा.शिवकुमार डहरिया जी (नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री) द्वितीय पुरुस्कार 10000रू चंद्रप्रकाश साहू जी (सरपंच ग्राम पंचायत रीवा) तृतीय पुरस्कार 7000रू राकेश शर्मा जी (जिलामहासाचिव शिवसेना रायपुर ) के द्वारा दिया गया।
इस समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश साहू( ग्राम पंचायत रीवा), राकेश शर्मा (शिवसेना जिलामहासचिव रायपुर )डुमेंद्र साहू ( प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग केशव वैष्णव (जिला उपाध्यक्ष शिवसेना रायपुर)सूरज शर्मा,जागेश्वर कुर्रे व ग्राम रीवा के गणमान्य नागरिक एवं गांव के नागरिक गण उपस्थित थे। प्रफुल्ल साहू ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों व सहयोगियों व ग्राम रीवा के समस्त नागरिकों का आभार प्रकट किया।