तेलंगाना/रायपुर। हैदराबाद में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे ने क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी सुविधा का उद्घाटन किया। सीसीएमबी ने कहा कि यह सुविधा वैज्ञानिकों को मामले को उसके परमाणु विवरण में देखने की अनुमति देगी। यह देश में मौजूद दूसरी ऐसी आधुनिक क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी सुविधा है।