HomeNATIONALCRIMECrime News : पहले पत्नी-बेटी का घोंटा गला फिर बेटे के साथ...

Crime News : पहले पत्नी-बेटी का घोंटा गला फिर बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति ने पहले पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद फिर बेटे को साथ ले जाकर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह बताई जा रही है। हालांकि महिला के मायके वालों का कहना था कि ससुराल के लोग उन्हें तंग कर रहे थे। पुलिस ने चारों शव का पोस्टमार्टम करवाकर केस दर्ज कर लिया है। मामले में पति और पत्नी के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रोहतक के सलारा मोहल्ले में रहने वाला 35 साल का संदीप गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। वह रोहतक से ही रोजाना अपडाउन करता था। उसका परिवार घर के बाकी सदस्यों से अलग रहता था। इस बीच शनिवार को संदीप ने पहले पत्नी रीना (32) और दिव्यांग बेटी चेतना (6) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो 2 साल के बेटे भावेश को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान उसने इस्माईला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान संदीप की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके पिता होशियार सिंह को इसकी सूचना दी। उस वक्त तक किसी को यह भी पता नहीं था कि मां-बेटी की भी मौत हो चुकी है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद संदीप के परिवार वाले उनके घर पहुंचे, जहां बाहर से कुंडी लगी हुई थी। मोहल्ले वाले भी उनके साथ थे। उन्होंने कुंडी खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। अंदर रीना की लाश घर के आंगन में पड़ी थी। जबकि बेटी चेतना का शव चारपाई पर पड़ा था। तब पुलिस पता चला कि संदीप ने ही पत्नी-बेटी की हत्या की और फिर बेटे के साथ सुसाइड कर ली।

संदीप के पिता ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शायद इसी वजह से उसने इस तरह का जानलेवा कदम उठाया। संदीप के साले ने कहा कि ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान करते थे। उसे ताना मारते थे। इस बात को लेकर घर में कलह रहती थी। हमें जीजा संदीप के एक्सीडेंट की खबर मिली थी। घर आकर देखा तो बहन और भांजी भी मरी हुई थी। संदीप ने दोनों को मारा और फिर बेटे समेत सुसाइड कर लिया। इधर, रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि मृतका रीना के मायके वालों ने शिकायत दी कि उसके ससुराल वाले उन्हें तंग करते थे। इसकी वजह से संदीप ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments