नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन आज यानी 26 मार्च से शुरू हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स नए नेतृत्व के साथ मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे। पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जिसे चेन्नई ने अपने नाम कर अपना चौथा खिताब जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। दीपक चेन्नई के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। चेन्नई ने दीपक को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए। भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ही दीपक चोटिल हो गए जिसके बाद वह जल्द अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। दीपक चाहर चेन्नई के लिए नई गेंद विकेट लेने के साथ निचले क्रम में रन बनाने की भी क्षमता रखते हैं, निश्चित तौर पर दीपक की कमी शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई को जरूर खलेगी। वीजा मिलने में देरी की वजह से मोईन अली भी चेन्नई की टीम से देर से जुड़ पाए। पिछले सीजन नंबर 3 और 4 पर बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मोईन अली भी चेन्नई के लिए कोलकाता के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। मोईन और दीपक के बाहर होने की वजह से चेन्नई को प्लान बी के साथ पहले मुकाबले में उतरना पड़ सकता है।
वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई का रिकॉर्ड कोलकाता से काफी बेहतर है। चेन्नई को वानखेड़े स्टेडियम में बेहतर रिकॉर्ड का भी फायदा मिल सकता है। चेन्नईने वानखेड़े में 19 मुकाबलों में 12 मैच जीते हैं और 7 मुकाबले हारे हैं। वहीं कोलकाता ने 12 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में उसे जीत मिली है। कोलकाता ने इस मैदान पर अपना इकलौता मुकाबला साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था।
TATA IPL की कवरेज स्टार स्पोर्ट्स पर होगी, इसके साथ ही क्रिकेट फैन्स डिज्नी हॉट्स्टार एप पर भी मुकाबले को देख सकेंगे। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा, मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (कीपर), नीतीश राणा, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगारगेकर, महेश तीक्षणा, एडम मिल्ने