क्रेडा सीईओ राणा ने किया जल जीवन मिशन,सौर सुजला योजना, पीएमश्री और सौर संयंत्रों का निरीक्षण

रायपुर:छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा) के सीईओ राजेश सिंह राणा ने खराब गैल्वोनाइजेशन मीटर का उपयोग करने वाले महासमुंद के मैकेनिक को निलंबन का नोटिस दिया गया। मैकेनिक बलराम साहू ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित संयंत्रों में खराब मीटर का उपयोग किया जा रहा था। इसके चलते संयंत्रों में स्थापित स्ट्रक्चर्स की गुणवत्ता का परीक्षण नहीं किया जा सका।सीईओ राणा ने शुक्रवार को महासमुंद व बलौदाबाजार जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, सोलर हाईमास्ट आदि संयंत्रों का निरीक्षण किया।
मैंने सौर समाधान ऐप डाउनलोड किया है
क्रेडा सीईओ ने निरीक्षण के दौरान किसान से पूछा कि सोलर पंप में किसी प्रकार की समस्या आएगी तो आप क्या करोगे? इस पर किसान कलिराम साहू ने कहा कि मैंने सौर समाधान ऐप डाउनलोड कर लिया है। इसकी मदद से मैं इस सोलर पंप में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत दर्ज कराउंगा। क्रेडा सीईओ ने बार अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के निरीक्षण का कार्य किया गया।