रायपुर। जब से शिवनगर में मकान को तोड़ने की नोटिस की जानकारी मिली है तब से वार्ड पार्षद रोहित साहू लगातार लोगों से संपर्क बनाए हुए शिवनगर में जाकर के लोगों से मिल रहे हैं और आश्वासन दे रहे हैं। किसी का घर नहीं टूट सकता है। पार्षद ने कहा वे शिवनगर वासियों के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। शिवनगर वासियों का कहना है सरकार हम लोगों को पट्टा दें जिन लोगों का पट्टा का समय समाप्त हो गया हैं उसे नवीनीकरण करें और जिनके पास पट्टा नहीं है हमको पट्टा प्रदान करें।
पार्षद रोहित साहू ने कहा शिवनगर के लोगों की मदद के लिए हमेशा हैं तैयार
RELATED ARTICLES