HomeNATIONALCHHATTISGARHपार्षद ऋषि शास्त्री ने दिखाई मानवता, बच्चों के रुकने खाने की व्यवस्था...

पार्षद ऋषि शास्त्री ने दिखाई मानवता, बच्चों के रुकने खाने की व्यवस्था की

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। दिग्विजय महाविद्यालय में विगत माह ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा चल रही थी कुछ छात्र ट्रेन लेट होने के कारण आंसर शीट जमा नहीं कर पाए और उनका पूरा साल खराब हो गया यह जानकारी उन छात्रों ने जब पार्षद ऋषि शास्त्री को हुई तो उन्होनें सोचा कि भविष्य में यह तकलीफ छात्रों को न हो।

आज जब B.Ed बीसीए पीजीडीसीए और एमएससी की परीक्षा शिवनाथ साइंस कॉलेज में हो रही है जिसका इंतजाम उन्होंने अपनी शक्ति अनुसार ऐसे बच्चे जो काफी दूर रहते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है उन्हें सहयोग करने रुकने खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क करने का प्रयास किया जहां आज एक अच्छी बात निकल कर सामने आई कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पड़ोसी गाँव का भी स्टूडेंट उनके इस प्रयास में सम्मिलित मिला स्टूडेंट काफी खुश था। और जब उसे जानकारी हुई तो उसने इस बात का जिक्र पार्षद से किया । कुछ बच्चों को उन्होनें बाहर का खाना खिलाया और संस्कारधानी की आबोहवा से वाकिफ कराया। कल से विद्यार्थियों की परीक्षा है उन्हें शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments