जर्जर मकानों पर निगम की बुलडोजर कार्रवाई

इंदौर। इंदौर नगर निगम ने कड़ाके की ठंड के बीच वार्ड 60, जोन 11 में खतरनाक पांच भवनों में से तीन को बुलडोजर से गिरा दिया। जबकि दो भवनों पर अदालती रोक के कारण कार्रवाई नहीं कर सके हैं। निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर भारी मशीनरी और सुरक्षा के साथ यह कार्रवाई की गई। मौके पर भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान और रिमूवल सुपरवाइज़र बबलू कल्याणे सहित पूरी टीम मौजूद थी। प्रशासन ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य संभावित दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।