वैभव चौधरी धमतरी। आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों से परिचय लेते हुए वर्ष 2021-22 में लक्ष्यानुसर वसुली करने पर समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक को बधाई दी गई। निगम क्षेत्र अंतर्गत वित्तीय वर्ष के टैक्स वसूली के लिए निगम आयुक्त विनय कुमार ने निगम सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली।उन्होंने संपत्तिकर,समेकितकर, जलकर, विज्ञापन कर, यूजर चार्ज, शिक्षा उपकर की वसूली के साथ ही विभिन्न माध्यमों से होने वाले आय के बारे में समीक्षा की। आयुक्त विनय कुमार ने टैक्स वसूली के प्रदाय लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत टैक्स कलेक्शन के निर्देश दिए! टैक्स वसूली को लेकर हर एजेंडे पर चर्चा की गई।वार्ड वाइस संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, भू भाटक, जलकर, विज्ञापन कर, यूजर चार्ज, मांग एवं वसूली का विवरण, वार्डवार कुल नल कनेक्शनों की संख्या, वैध-अवैध नल कनेक्शनों नियमितीकरण किए गए नल कनेक्शनों एवं वसूली, वार्डवार विच्छेद किए गए नल कनेक्शनों की संख्या, वार्डवार लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।आयुक्त ने सहायक राजस्व अधिकारियों को टैक्स कलेक्शन के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक से समन्वय बनाकर काम करने तथा टैक्स वसूली के लिए अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक वार्ड में टैक्स वसूली की बारी-बारी से समीक्षा की गई।उन्होंने राजस्व अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि जितने भी अतिक्रमण वाले स्थल है उन्हें चिन्हित करें, अब इस पर बड़ी कार्रवाई होगी, बैठक का पूरा फोकस आय के स्रोत बढ़ाने पर रहा।
पौनी पसारी योजना पर हुई विसृत चर्चा
निगम आयुक्त द्वारा पौनी पसारी योजना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा की जिन आवंटित हितग्राहियों द्वारा व्यवसाय के लिए चबूतरे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें अंतिम नोटिस देते हुए आवंटन रद्द करते हुए जरूरतमंद हितग्राहियों को प्रक्रिया अनुरूप आवंटन करने का निर्देश दिया गया।बैठक में राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर उप राजस्व अधिकारी देवेश चंदेल एवं समस्त एआरआई, लिपिक उपस्थित रहे।