राहुल गांधी ने लद्दाख प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लेह शहर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्राचीन मठ और रमणीय परिदृश्य के लिए पहचाने जाने वाले लामायुरू पहुंचे. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का दौरा कर रहे राहुल गांधी करीब 130 किलोमीटर का सफर तय कर लामायुरू पहुंचे जहां वह रात को ठहरेंगे. इसके बाद वह बुधवार (23 अगस्त) को राहुल गांधी ने करगिल जिले की जांस्कर तहसील जाएंगे. वह बृहस्पतिवार को करगिल शहर में रहेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC), लेह में विपक्ष के नेता छेरिंग नामग्याल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल (53) सोमवार को मोटरसाइकिल से नुब्रा घाटी से लेह लौटे और शाम को मुख्य बाजार में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे और उनका क्षेत्र के एक सप्ताह के दौरे पर करगिल जाने का भी कार्यक्रम है. यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग कर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र का उनका पहला दौरा है.