रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान का पलटवार किया है। शुक्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे पर रमन सिंह का बयान भाजपा की बौखलाहट को प्रदर्शित कर रहा है। भूपेश और रमन के दौरे में फर्क है। रमन ब्लैक कैट कमांडो से घिरे रहते थे,भूपेश जनता से।
रमन सिंह कांग्रेस सरकार पर काल्पनिक घोटाले का आरोप लगा कर स्तरहीन आरोप लगा रहे। रमन सिंह और भाजपा पिछले सवा तीन साल में कांग्रेस सरकार पर सवा तीन रुपए का भी दस्तावेजी आरोप नहीं लगा पाई है, जबकि रमन सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के नान डायरी, पनामा पेपर, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले जैसे दस्तावेजी प्रमाण सामने आये थे। इन आरोपों से अभी तक रमन सिंह बरी नहीं हुए हैं।
शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह में साहस नहीं था कि राज्य की जनता के हित में वे खुले तौर पर छत्तीसगढ़ से रद्द की गई 45 से अधिक ट्रेनों को पुनः चालू करने की प्रभावी मांग कर सकें। उन्होंने ट्रेनों के बंद होने पर गोलमोल जवाब देकर मोदी सरकार का बचाव किया है। कोयला उत्खनन परिवहन समय पर मोदी सरकार नहीं करवा पाई तो उसका खामियाजा जनता क्यों भुगते?
कांग्रेस ने किया पलटवार,शुक्ला ने कहा-मुख्यमंत्री के दौरे पर रमन सिंह का बयान भाजपा की बौखलाहट
RELATED ARTICLES