रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। सर्टिफिकेट लेने रंजीत रंजन विधानसभा पहुंचीं। राजीव शुक्ला का प्रमाण पत्र उनके भाई सुधीर शुक्ला ने लिया। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और विकास उपाध्याय मौजूद थे।
