HomeNATIONALCHHATTISGARHकांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा फिर बने छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष

कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा फिर बने छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष

रायपुर: रायपुर उत्तर के कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा को राज्य शासन की तरफ से फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भूपेश सरकार ने उन्हें आने वाले तीन वर्षों के लिए फिर से गृह निर्माण मंडल यानी हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी साल जुलाई में उनका कार्यकाल समाप्त हो हुआ था।

इससे पहले शुक्रवार की देर शाम कुलदीप जुनेजा की नियुक्ति का आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग से जारी किया गया। जिसमें ये कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल तक के लिए कुलदीप जुनेजा को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

आपको बता दें कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा ने फिर से दावेदारी की थी। हालांकि रायपुर उत्तर से डॉ राकेश गुप्ता, महापौर एजाज ढेबर और अजीत कुकरेजा को भी दावेदार कहा जा रहा है। टिकट की घोषणा के पहले कुलदीप जुनेजा को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि जुनेजा का टिकट कहीं पार्टी काटने तो नहीं जा रही है। दरअसल रायपुर उत्तर में राकेश गुप्ता की भी दावेदारी काफी मजबूत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments