रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में “फिटनेस एवं एरोबिक्स “तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कुलपति केशरीलाल वर्मा ने एरोबिक्स कर लोगों को अभिप्रेरित किया। इससे सभी प्रतिभागी उत्साहित होकर एरोबिक्स किए। कार्यशाला के तृतीय सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ.शालिनी मेनन ने एरोबिक्स कराया। आज के एरोबिक्स के विभिन्न एक्सरसाइज जैसे साइड स्टेप, विंडों एल्बो ,जंपिंग जैक ,क्रॉस हैंड विद जम्प, बर्फी जम्प, स्क्वायड, माउंट प्लंबिंग और साथ ही में रीक्रिएशनल गेम कराएं । मंच संचालन प्रो. राजीव चौधरी ने किया। कार्यशाला में 220 प्रतिभागी शामिल हुए। 26 मार्च को साइकिल रैली विश्वविद्यालय से अभनपुर तक दूरी तय करेगी।
