जनसुनवाई में फरियादी की शिकायतों का हुआ निराकरण

इंदौर ।  आम तौर पर सरकारी कार्यालयों पर शिकायत करने पहुंचने वाले फरियादियों को अधिकारियों के आगे पीछे घूमकर शिकायत करनी पड़ती है लेकिन इंदौर पुलिस जनसुनवाई में पुलिस कमिश्नर शिकायत करने आए हुए फरियादी तक खुद पहुंचते हैं और शिकायत की सुनवाई कर उसका निराकरण करते हैं इंदौर पुलिस के द्वारा प्रति मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है , इसी कड़ी में बड़ी संख्या में फरियादी पुलिस जनसुनवाई में पहुंचते हैं लेकिन इंदौर पुलिस जनसुनवाई में दो थानों के शिकायतकर्ता काफी तादाद में पहुंच रहे हैं जिसके चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आने वाले दोनों में उन थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।

इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में पिछले काफी दिनों से शिकायतकर्ता अपनी सुनवाई को लेकर आ रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा और लसुड़िया थाने के शिकायतकर्ता भारी तादाद में पुलिस जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं और इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से विभिन्न तरह की शिकायत कर रहे हैं साथ ही कुछ शिकायतकर्ताओं का तो यह भी कहना है कि कई बार थाना प्रभारी सहित थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा ठीक से उनकी सुनवाई नहीं की जाती है और दूसरे पक्ष की सुनवाई की जाती है जिसके चलते इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने दो थानों को चिन्हित किया है और अब इस पूरे मामले में जो शिकायतकर्ता आए हैं उनकी शिकायत को देखा जा रहा है और उसके बाद अब आने वाले दिनों में संबंधित दोनों थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी, बता दे इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में तकरीबन 80 से अधिक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को लेकर पहुंचे जिसमें जमीन मारपीट धोखाधड़ी सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण थे फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसकी शिकायत का निराकरण हो जाएगा।