कोरोना काल मे दिवंगत हुए पंचायत कर्मियों के परिवार को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया गया
गरियाबंद :- आज दिनाँक 19-7-2021 दिन सोमवार को जिला गरियाबंद के विकासखण्ड छुरा अंतर्गत कोरोना काल मे दिवंगत हुए स्वर्गीय यादू राम नेताम सचिव ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सुपुत्र खिलेश्वर नेताम को ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी जनपद पंचायत छुरा एवम स्वर्गीय सुरेंद्र साहू सचिव ग्राम पंचायत देवरी की धर्मपत्नी ईश्वरी साहू को ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द जनपद पंचायत फिंगेश्वर में पंचायत सचिव पद पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर उपसंचालक पद्मनी हरदेल एवं पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू उपस्थित रहे।
प्रवीण साहू (जिलाध्यक्ष पंचायत सचिव संघ,जिला गरियाबंद) ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने पर उप-संचालक पद्मनी हरदेल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा रूचि शर्मा(डिप्टी कलेक्टर) ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद संदीप कुमार अग्रवाल, कलेक्टर गरियाबंद नीलेश क्षीरसागर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।