ग्राम पंचायत सचिव के पद पर दो की अनुकंपा नियुक्ति

ज्ञात हो कि जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत गोहरापदर में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ गिरधारी लाल पोर्ते की असामयिक मृत्यु 12 जुलाई 2019 को हुई थी। स्वर्गीय पोर्ते की धर्मपत्नि प्रतिमा पोर्ते द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु नियत शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्हें ग्राम पंचायत साल्हेभाठा में ग्राम पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपुर के ही ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ प्रदीप कश्यप की असामयिक मृत्यु 31 जुलाई 2013 को हुई थी। उनके पुत्र ओंकार कश्यप को शासन द्वारा नियत समयावधि में नर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के उपरांत ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में ग्राम पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है।
जिला पंचायत के सीईओ अग्रवाल ने प्रतिमा पोर्ते और ओंकार कश्यप को आज नियुक्ति आदेश प्रदान किया।
इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत पद्मिनी हरदेल, जिला गरियाबंद ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष प्रवीण साहू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।