
रायपुर। हे गौ माता दुर्गा मंदिर, भनपुरी रायपुर में गाय के लिए रोटी की व्यवस्था श्री राम रोटी केंद्र करेगा। इस केंद्र में स्वचालित मशीन से रोटियां बनाने का शुभारंभ रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक डॉ पुणेन्द्रू सक्सेना ने किया। प्रांत सेवा प्रमुख मनोज कोठारी ने बताया कि जैविक खेती और मनुष्य जीवन को अमृततुल्य दूध देने वाली गाय हमारी माता है,के मूल मंत्र पर यह केंद्र सेवा कार्य करेगा। इस अवसर पर सांसद सोनी और प्रांत चालक डॉ पुणेन्द्रू सक्सेना ने रमेश मोदी परिवार का आभार प्रकट किया। इन्होंने गौ सेवा के लिए ऑटोमेटिक मशीन की व्यवस्था की है। ब्रम्हलीन निकिता मोदी के आत्म यथार्थ लाठी वाला परिवार आरवी व मनोज भाई धोकलिया परिवार रायपुर के संयुक्त सहयोग से यह मशीन प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री विभूति भूषण पांडे , प्रांत पालक धवल शाह , प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी,बजरंग दल प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा, जिला अध्यक्ष विहिप सीएस ठाकुर जिला सेवा प्रमुख हितेश रायचूरा व प्रमुख हेमंत जाल , एम एम् उपाध्याय, नवीन जैन , हरदीप सिंग सैनी, विकास सेठिया , चंद्रकांत साहू, रमन नायडू , लोकेश जैन,बिलासपुर से रंजीता दास , सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अतिथियों ने गाय को रोटी खिला कर गौ सेवा का संकल्प लिया। सभी व्यक्तियों से अपील की कि इस श्री राम रोटी केंद्र के माध्यम से वे एक रुपए में एक रोटी प्राप्त कर गौ माता की सेवा कर सकते हैं। कोई भी आम व्यक्ति प्रतिमाह या किसी अवसर पर मात्र एक रूपए प्रति रोटी की दर से रोटी प्राप्त कर गौ माता की सेवा स्वयं कर सकता है। श्री राम रोटी केंद्र के माध्यम से भी सेवा की जा सकती है।
