HomeENTERTAINMENT'शक्तिमान' करने जा रहा बड़े परदे पर धमाकेदार वापसी, 300 करोड़ के...

‘शक्तिमान’ करने जा रहा बड़े परदे पर धमाकेदार वापसी, 300 करोड़ के बजट में बनने जा रही फिल्म

नई दिल्ली। 90 के दशक में ‘शक्तिमान’ सीरियल ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया। इस सुपरहीरो शो में शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि ये सीरियल दूसरे सीजन के साथ वापसी कर सकता है। लेकिन अब मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जानी-मानी वेब साइट से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ को लेकर कई राज खोले। मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘ये प्रोजेक्ट मेरे पास कई साल के बाद आया है। कई लोगों ने मुझे कहा कि आप शक्तिमान का दूसरा सीजन बनाइए। लेकिन मुझे इस बार शक्तिमान को टीवी पर नहीं फिल्म में लाना था।’

मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘मैंने सोनी वालों के साथ हाथ मिला लिया है और उन्होंने ने भी इस बात को सार्वजनिक कर दिया है। ये बहुत बड़ी फिल्म है। करीबन 300 करोड़ की। जब तक सब कुछ तय ना हो जाए, तब तक ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।’

‘शक्तिमान’ को फिल्म के रूप में लाने को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘इस फिल्म की कहानी मैंने अपनी तरह तैयार करवाई है। मेरी उनसे यही शर्त थी कि कहानी नहीं बदलेगी। शक्तिमान कौन बनेगा इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर कोई दूसरा शक्तिमान बनेगा तो देश उसे स्वीकार नहीं करेगा।’

कुछ वक्त पहले इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ सीरियल के बंद होने की वजह का खुलासा किया था। मुकेश खन्ना ने कहा था कि ‘शक्तिमान शनिवार को सुबह और मंगलवार रात में आता था। इसके लिए मैं दूरदर्शन को 3 लाख 80 हजार रुपये देता था। जब ये शो रविवार को टेलीकास्ट होना शुरू हुआ तो फीस 7 लाख 80 हजार कर दी गई। इसके बाद फीस 10 लाख 80 हजार कर दी गई। वो लोग इसकी फीस 16 लाख करने की सोच रहे थे। मुझे काफी नुकसान होने लगा था जिसकी वजह से मुझे ये शो बंद करना पड़ा।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments