कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव :- कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि योजना के अंतर्गत जल्दी कार्य प्रारंभ करें जिससे ग्रामवासियों को अधिकतम लाभ मिल सके। इसके तहत योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता एसएन पाण्डेय ने बताया कि जिले में 37 रेट्रोफिटिंग कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें राजनांदगांव-22, डोंगरगांव- 4, चौकी-3, छुरिया-2, खैरागढ़-2, छुईखदान-4 कार्य हो रहे है। 133 एकल ग्रामों की योजना जिसमें डोंगरगांव-3, चौकी-4, मोहला-4, डोंगरगढ़-26, छुरिया-15, खैरागढ़-20, छुईखदान-61 की निविदा आमंत्रण का अनुमोदन किया गया। क्रेडा को शेष 40 सोलर पंप की राशि जारी करने का भी अनुमोदन किया गया।
इसके साथ ही विकासखण्ड राजनांदगांव- 20, डोंगरगांव-5, चौकी-8, खैरागढ़-18, छुईखदान-19, छुरिया-2 जिले के कुल 72 रेट्रोफिटिंग कुल लागत 3286 लाख 62 हजार रूपए एवं विकासखण्ड छुरिया-16, खैरागढ़-4, छुईखदान-2, डोंगरगांव-1 एकल ग्राम कुल लागत 4663 लाख 54 हजार रूपए की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में क्रेडा को आंबटित सोलर स्थापना के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। क्रेडा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कुल 7 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 10 कार्य प्रगतिरत है। वहीं 31 मार्च 2021 तक 67 सोलर स्थापना का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।