कलेक्टर ने पोषण स्टॉल का किया अवलोकन
पोषण पखवाड़ा 2021 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी में जनसामान्य को दी गई जानकारी
पोषण तत्वों से भरपूर छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं 36 किस्म की
भाजी की दी गई जानकारी
नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण
राजनांदगांव :-, पोषण पखवाड़ा 2021 के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सही पोषण की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने स्टॉल का अवलोकन कर सेहतमंद व्यंजन तथा भाजी की जानकारी ली एवं महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए लगाए गए स्टॉल की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन पोषक तत्वों से भरपूर है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती माताओं तथा शिशुवती माताओं को सुपोषण के बारे में जानकारी दें। उन्होंने स्टॉल में लगाएं गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों तथा आयुष विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश उपस्थित थी।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 36 प्रकार की भाजी चौलाई, लाल भाजी, प्याज भाजी, पालक भाजी, मास्टर भाजी, मेथी, खट्टा भाजी, चुनचुनिया, मुनगा, बोहार, कुम्हड़ा, मुली, गोभी, जड़ी, बरबट्टी, दाल भाजी, भथुवा, पोई सहित विभिन्न किस्म की सेहतमंद भाजी की जानकारी दी। आयुष विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को एनिमिया, सामान्य कमजोरी तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपेथिक दवाई प्रदान की गई।
आयुष विभाग द्वारा ब्रोसर के माध्यम स्वस्थ्य जीवन हेतु संतुलित आहार, स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक बातें, रक्त की कमी, वृद्धावस्था में व्यायाम, अपनी प्रकृति पहचाने, कोरोना से बचाव एवं रोकथाम, आयुर्वेद के अनुसार गर्भिणी की देखभाल, स्वस्थ्य कैसे रहे किताब के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।