कलेक्टर ने जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मोहला के होम आईसोलेट मरीज से फोन पर बात कर ली
स्वास्थ्य की जानकारी
राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दिग्विजय स्टेडियम स्थित जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम होम आईसोलेशन का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कंट्रोल रूम के कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने वहां होम आईसोलेशन के मरीजों के पंजी का निरीक्षण किया और मोहला के कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज श्री राकेश तिवारी से फोन से बात की एवं उनके तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने श्री राकेश से घर में आक्सीमीटर में ऑक्सीजन के स्तर की जानकारी ली और कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्यगत दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम में सूचित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अभी वर्तमान में 796 लोग होम आईसोलेशन में है और उनके स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्हें समय पर दवाईयां एवं आवश्यक सावधानी व सुरक्षा के लिए बताया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।