HomeNATIONALCHHATTISGARHकलेक्टर ने जमनीपारा चरचा में बन रहे छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने जमनीपारा चरचा में बन रहे छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

अमित श्रीवास्तव कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को विकासखंड बैकुंठपुर के अंतर्गत विभिन्न शासकीय योजनाओ के तहत निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 500 सीटर बालक एवं कन्या छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। भवन में सीढ़ियों के साथ रैंप बनाये गए हैं। कलेक्टर ने रैंप के निर्माण में उचित मानदंडों के पालन में लापरवाही पर अनुविभागीय अधिकारी को सुधार के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास में बच्चों की खेल की सुविधा के लिए बैडमिंटन कोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैकुंठपुर में कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। ’रटगा में मिश्रित खेती और चेरवापारा में नर्सरी का किया अवलोकन, सीडलिंग यूनिट में अपेक्षा अनुरूप काम ना दिखने पर जताई नाराजगी’ ग्राम पंचायत रटंगा में एफआरए क्लस्टर बनाया गया है। जहां 7 पट्टा धारक किसानों द्वारा 8 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी फसलों का चयन करें जिनमें मेहनत और संसाधन की आवश्यकता कम रहे और आय ज्यादा हो सके। इसके बाद कलेक्टर ने चेरवापारा स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडलिंग यूनिट में अपेक्षा अनुरूप काम ना दिखने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीडलिंग यूनिट को शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने पोषण के गुणों से भरपूर मुनगा और पपीता के पौधे तैयार करने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त कोरिया अभियान के अगले चरण में माताओं को मुनगा और पपीता के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वे एनीमिया से बचाव के लिए इन्हें अपने आहार में शामिल कर एक बेहतर डाइट को अपनाएं। ’तरगवां में बकरा पालन यूनिट के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश’
कलेक्टर शर्मा ने गौठान तरगवां का निरीक्षण किया। यहां गौठान में मुर्गीपालन का काम समूह द्वारा शुरू किया गया है। बकरा पालन यूनिट शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 45 क्लस्टर बकरा पालन यूनिट के लिए चिन्हांकित किये गए हैं। इसी तरह यहां मुर्गीपालन भी शुरू कर दिया गया है। इनमें जो महिला समूह काम करेंगे, उन्हें इस आजीविका की पूरी जानकारी दें, जिसमें फीडिंग, देखभाल से लेकर आय तक की जानकारी हो जिससे महिलाओं में आजीविका के प्रति रुचि बनी रहे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, एसडीएम बैकुंठपुर और खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments