राजधानी में मिली करोड़ों की कोकीन, 4 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है | पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई की है | इस कोकीन की कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है | पुलिस ने कोकीन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है |

पुलिस के मुताबिक, इसके पीछे इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का हाथ हो सकता है | ये अब तक की कोकीन की सबसे बड़ी खेप है, जो पकड़ी गई है | साउथ दिल्ली में रेड कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ये कोकीन बरामद की है | बताया जा रहा है कि इस कोकीन का इस्तेमाल हाई प्रोफाइल पार्टियों में किया जाना था |