मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित किया। सीएम उद्धव ने कहा कि विधायक सामने आकर कहे तो मैं पद छोड़ दूंगा। मैं शिवसेना प्रमुख का बेटा हूं। किसी भी तरह का मोह मुझे रोक नहीं सकता। मेरा इस्तीफा तैयार है। शिवसेना प्रमुख ने कहा जो विधायक गायब हैं या जिन्हें गायब किया गया है वे आएं और मेरा इस्तीफा लेकर जाएं। मैं चुनौतियों का सामना करने को तैयार हूं। मुख्यमंत्री पद के लिए जो मैं बोल रहा हूं, वह शिवसैनिकों के लिए भी बोल रहा हूं। जिन लोगों को लग रहा है कि मैं शिवसेना प्रमुख के लायक नहीं हूं, तो मैं यह कुर्सी भी छोड़ दूंगा। मैं दोनों पद छोड़ने को तैयार हूं। शिवसेना का कोई और नेता मुख्यमंत्री बनता है तो वह भी अच्छा लगेगा। पद आते हैं, जाते रहते हैं। जीवनभर की कमाई होती है, जो आप कुर्सी पर रहकर करते हैं। जनता का साथ मिला है, वह ही असली कमाई है।