रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुवार शाम निवास कार्यालय में कोरबा जिले से आए नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात की। नागरिकों की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से करने की घोषणा की। स्व. कंवर संयुक्त मध्यप्रदेश में उप मुख्यमंत्री थे।मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्काल आवश्यक पहल करते हुए कोरबा जिले के कटघोरा में एक अतिरिक्त कलेक्टर और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की शीघ्र से शीघ्र पदस्थापना करने की घोषणा भी की।
सीएम ने कोरबा मेडिकल कॉलेज का किया नामकरण,कटघोरा में पदस्थ होंगे अतिरिक्त कलेक्टर और एएसपी
RELATED ARTICLES