HomeNATIONALCHHATTISGARHनक्सली मुठभेड़ में जवान की शहादत पर सीएम ने दुख व्यक्त किया

नक्सली मुठभेड़ में जवान की शहादत पर सीएम ने दुख व्यक्त किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी नारायणपुर के हेड कॉन्टेबल सालिक राम मरकाम की शहादत की घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान बहादुरी के साथ नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं। नक्सली अब छोटे से दायरे में सीमित रह गए हैं। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments