HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: सीएम भूपेश बघेल ने औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में नाम निर्मित रेल...

Video: सीएम भूपेश बघेल ने औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में नाम निर्मित रेल इंडस्ट्रियल पार्क का किया लोकार्पण

संध्या सिंह

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने भारी औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में नाम निर्मित रेल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण किया रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क में रेलवे से जुड़े औद्योगिक यूनिट के लिए आवश्यक अधोसंरचना आदि का निर्माण किया गया है। रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै इस बेहतर अधोसंरचना के माध्यम से यहां आने वाली रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिट तैयार करने वाली कंपनियों को आसानी होगी।

इसके साथ ही हल्के एवं भारी उद्योग क्षेत्र के लिए भी सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत 12 करोड़ रुपये है तुम ही सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और 15 साल तक शासन करने वाली बीजेपी की सरकार पर खुलकर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि पूर्व में डॉक्टर रमन सिंह हर समय न्यूयॉर्क और चीन जाया करते थे और कंपनियों को लाने की बात करते थे।

लेकिन केवल एमओयू हस्ताक्षर की किया जाता था धरातल पर फैक्ट्रियां ना के बराबर आती थी भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नई उद्योग नीति बनाई जिसका फायदा मिल रहा है अब तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 167 एमओयू साइन किए हैं जिसमें से 90 से ज्यादा उद्योग छत्तीसगढ़ आ चुके है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments