रायपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने 370 का खूब ढिंढोरा पीटा। जम्मू कश्मीर को तीन हिस्सों में बांट दिया गया। चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू किया।आज कश्मीर पंडित मारे जा रहे,हिन्दू मारे जा रहे इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? कल ही वहां हिंन्दू अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली निकाली। वहां नहीं जाने की बात कह रहे हैं, इसके लिए भारत सरकार को बोलना चाहिए,वहां के राज्यपाल को बोलना चाहिए,आखिर सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही ? इन्हें द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने की फुर्सत थी। भाजपा के लोग कहते थे कि 370 हटने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब सब कुछ हट गया तो स्थिति सामान्य क्यों नहीं है? आज जब हिन्दू मारे जा रहे तो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग मौन क्यों हैं ?
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार साधा निशाना, कहा- कश्मीर में स्थिति जस की तस,मौन क्यों है भाजपा और आरएसएस
RELATED ARTICLES