मुख्यमंत्री आज विभिन्न कार्यो का करेंगे शिलान्यास
रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नगरीय निकायों के मृतक कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश सौंपे। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग ने 353 नए पदों की स्वीकृति की घोषणा की, जिससे नगरीय निकायों में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का समाधान किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर छह नगरीय निकायों में 270 करोड़ रुपए की लागत वाली जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनसे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति में सुधार होगा।
जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान तखतपुर और रतनपुर नगर पालिका, तथा भानुप्रतापपुर, छुरिया, मल्हार और खोंगापानी नगर पंचायतों में जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन योजनाओं के तहत 20,511 नए नल कनेक्शन, 276 किलोमीटर से अधिक पाइपलाइन विस्तार, और 13 उच्च स्तरीय जलागार (पानी टंकी) स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही, 20.5 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र भी लगाए जाएंगे, जिससे इन शहरों में जल आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।
स्वच्छता दीदियों का सम्मान
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यरत 9,232 स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इन दीदियों का कार्य समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें सम्मानित किया।
मिशन क्लीन सिटी के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान
मिशन क्लीन सिटी के तहत क्लीन टॉयलेट कैम्पेन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 नगरीय निकायों को भी पुरस्कार दिया गया। इन निकायों में अंबिकापुर, छुरा, छुरिया, डोंगरगढ़, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, मंदिर हसौद और चंदखुरी शामिल हैं।
अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 353 नए पद स्वीकृत
नगरीय प्रशासन विभाग ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 353 नए पदों की स्वीकृति दी है। इन पदों का उद्देश्य मृतक कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों के लिए विभिन्न पदों की स्वीकृति दी गई है, जिससे इन परिवारों को स्थिर रोजगार मिलेगा।
समारोह में विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिले के विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा और इन्द्रकुमार साहू जैसे विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ने नागरिकों की भलाई और समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से प्रदर्शित किया है।