जशपुर के 300 वर्ष प्राचीन मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

 जशपुर:   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ऐतिहासिक एवं 300 वर्ष प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने इस पावन अवसर को साझा करते हुए लिखा, “जय जगन्नाथ!”

जशपुर के कस्तूरा, दुलदुला क्षेत्र में स्थित यह मंदिर न केवल अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी मौजूद रहे, जिन्होंने मंदिर परिसर में पूजन एवं दर्शन किए।

पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय श्रद्धालुओं, संतों और पुजारियों से भेंट की और मंदिर के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमें अपने धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।

मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ उत्साह और श्रद्धा प्रकट की। मंदिर में शंख, घंटियों और भजन-कीर्तन की ध्वनि से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।