“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ किया”

रायपुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस नई विमान सेवा से इन प्रमुख शहरों के बीच यात्रा में बेहद आसानी होगी और दूरी में कमी आएगी। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि यह विमान सेवा न सिर्फ नागरिकों के लिए सुविधाजनक साबित होगी, बल्कि प्रदेश के पर्यटन, व्यापार और रोजगार क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्होंने इस पहल को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ की आर्थिक समृद्धि और विकास के लिए अहम बताया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही रीजनल कनेक्टिविटी योजनाओं से छत्तीसगढ़ को न केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि यह प्रदेश को एक नई दिशा में लेकर जाएगा। यह कदम राज्य के छोटे-छोटे शहरों और कस्बों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने के मार्ग को सुलभ बनाएगा, जिससे यहां के लोगों को विकास के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस सेवा के शुभारंभ के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह विमान सेवा छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में सहायक साबित होगी।