मुख्यमंत्री साय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से की मुलाकात, विचारों का आदान-प्रदान
रायपुर : आज नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से सौजन्य भेंट हुई, जिसमें सामाजिक विकास, आर्थिक सुधार, युवाओं के सशक्तिकरण और सांस्कृतिक एकता जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने समावेशी विकास और कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई और युवाओं को देश के भविष्य निर्माण में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।