सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भूमिपूजन वर्चूअल कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नगर पंचायत प्रेमनगर को अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए की सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से चर्चा की तथा स्थानीय लोगों के मांग पर वर्षो से वन भूमि पर काबिज लोगों को सर्वे कराकर पत्रता अनुसार वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने की घोषणा की। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता ने आभार प्रकट किया।
इस दौरान प्रेमनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री अलोक साहू, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव, प्रभारी कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी, नपं सीएमओ एम एल गहवरइया, एल्डरमेन, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस्माइल खान, अजित राम, सरिता सिंह, शिव नारायण गुप्ता, अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।