HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर खास अंदाज में मनाया जा...

Video: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर खास अंदाज में मनाया जा रहा मजदूर दिवस, महापौर, विधायक, पुलिस ने बोरे-बासी खा कर दिया श्रमिकों को सम्मान

संध्या सिंह

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाने के आह्वान के साथ पूरा छत्तीसगढ़ जैसे उमड़ पड़ा है। दुर्ग जिले में आज सुबह से ही बोरे बासी खाने का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया। जिससे श्रमिकों के सम्मान में अलग सा माहौल बन गया चाहे वह दुर्ग-भिलाई हो पूरे जिले में बोरे बासी खाने का अलग माहौल देखने को मिल रहा। विधायक महापौर दुर्ग कलेक्टर पुलिस नेताओं श्रमिकों सभी जगह पर बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री के आवाहन को एक आंदोलन का रूप दे दिया है।

छत्तीसगढ़ व्यंजन को पारंपरिक संस्कृति को संजोए रखने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मजदूर वर्ग एवं किसान वर्ग जो अपने कार्य करते वक्त बासी भात कार्यक्षेत्र में खाते हैं उसे बरकरार रखने एवं संस्कृति को सहेजने मजदूर वर्ग द्वारा अपने कार्यस्थल पर जो सुबह सुबह बासी भात एवम जिसके साथ चटनी प्याज हरी मिर्च इत्यादि मिलाकर खाया जाता है जिसे सेहत से भरपूर व्यंजन भी कहा जाता है जिससे पेट ठंडा रहता है और संस्कृति को बरकार रखने मुख्यमंत्री की पहल की आज हर जगह तारीफ की जा रही है इसी की ओर मजदूर दिवस आज सब बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री द्वारा इस सार्थक पहल के लोग भागीदार बन रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments