मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 2 अक्टूबर को करेंगे 130 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
दुर्ग :– मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत विधायक अरुण वोरा द्वारा दुर्ग शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों के पहुंच मार्ग निर्माण के लिए की थी, जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसे कुल लागत एक करोड़ 37 लाख की लागत से पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, पदमनाभपुर पुलिस चौकी, दुर्ग विश्वविद्यालय पहुंच मार्ग, फायर स्टेशन, मल्टी परपस स्कूल व लोनिवि पहुंच मार्ग, ट्रांजिट हॉस्टल, कन्या शाला, श्रम न्यायालय, वीवीपैट गोदाम, उपसंचालक कार्यालय पहुंच मार्ग शामिल हैं।
अरुण वोरा ने बताया कि आम जनता द्वारा लगातार जर्जन सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। सुगम सड़क के इन कार्यों के अतिरिक्त 64 करोड़ की लागत से बनने जा रहे है, बटालियन से मिनीमाता चौक तक की सड़क एवं पुलगांव से अंजोरा तक की 54 करोड़ से सिक्स लेन सड़क एवं 14 करोड़ के ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के कार्यों सहित 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी गांधी जयंती पर ई- भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर विधायक वोरा एवम महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम सभापति राजेश यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं निकाय मंत्री शिव डहरिया का आभार जताते हुए कहा कि दुर्ग को संभागीय मुख्यालय के अनुरूप नया स्वरूप देने के अभियान की शुरुआत हो चुकी है अतिशीघ्र शहर नए रंग-रूप में नजर आने लगेगा।