मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर जिले में विभिन्न कार्यकमों में होंगे शामिल
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत बघेल आज पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस ग्राऊण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.15 बजे तहसील तिल्दा के ग्राम बोईरझिटी पहुंचेंगे।
वे ग्राम बोईरझिटी से 11.55 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ही प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे तहसील तिल्दा के ग्राम खपरी मढ़ी पहुंचेंगे और वहां मां बंजारी धाम प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत सप्ताह यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात् ग्राम खपरी मढ़ी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे रायपुर लौटेंगे।