रायपुर : गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज चमकती धूप के बीच नए और पुराने छात्र-छात्राओं ने मिलकर फ्रेशर्स पार्टी में रंग जमाया शानदार वेशभूषा के साथ सजे धजे छात्र-छात्राओं ने रीमिक्स सहित छत्तीसगढ़ी गानों पर जमकर ठुमके लगाए और माहौल बना दिया वहीं आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा पहुंचे तो शानदार स्वागत हुआ स्वागत से आनंदित अनुज शर्मा भी स्वयं को रोक नहीं पाए और नए पुराने छात्र-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर जमकर के ठुमके लगा दिए।
अभिनेता ने छत्तीसगढ़ी गीत में गाना गया तो छात्र-छात्राओं का उमंग बढ़ गया और पूरे कॉरिडोर में माहौल ऐसा बना कि शिक्षक भी आनंदित दिखाई देने लगे यहां तक की ठुमके के दौरान छात्र-छात्राओं ने अभिनेता के साथ जमकर सेल्फी ली और अपनी यादगार को तरोताजा कर दिया आयोजन के दौरान अति उत्साह को बांधे रखने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने जबरदस्त व्यवस्था दी और घेरे बंदी के बीच छात्र-छात्राओं को दो हिस्सों में अलग-अलग प्रेशर पार्टी का लुफ्त बनाए रखने में व्यवस्था बनाए रखने दिया ऐसा अवसर था जब नए छात्र और छात्राएं अभिनेता अभिनेत्री को मात देते हुए शानदार वेशभूषा में पहुंचे और तारीफ बटोर ली।
आयोजन की शुरुआत सम्मानित अतिथियों के उपस्थिति से हुई जिसमें पद्मश्री अनुज शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे उन्होंने छात्र-छात्राओं की उत्साह के बीच दो पंक्तियों में अपनी बात रखी और कहा कि आने वाला दिन लोकतंत्र का एक महापर्व का दिन होगा जिसमें आप सभी को अवश्य भाग लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए उनका कहना था कि छात्र जीवन में विकास के अवसर मिलते हैं जिसे अवश्य हर छात्र-छात्राएं शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरा करें और व्यक्तिगत विकास करें वही महाविद्यालय संचालन समिति में अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा की छात्र जीवन को कॉलेज में आकर प्रेरणात्मक बनाने के लिए छात्र छात्रों को अनुशासित रहना चाहिए यह आयोजन छात्र-छात्राओं का है।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने आशीर्वचन में छात्रों के साथ जोश भरा और महाविद्यालय के अनुशासन के नियम पढ़ा दिए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के लिए जाना जाता है अनुशासन के लिए जाना जाता है उमंग बनाएं लेकिन साथ में अच्छे से अध्यापन करके अपना व्यक्तिगत विकास भी अवश्य करें यह आपके माता-पिता के लिए और इस महाविद्यालय के योगदान के लिए बेहद आवश्यक है कार्यक्रम के अंत में रीमिक्स पर नाच कर थक चुके बच्चों को पुरस्कार दिए गए इसमें मिस्टर महंत कॉलेज मिस महंत कॉलेज सहित कई पुरस्कार दिए गए हैं