छत्तीसगढ़: आज एक और किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी
भिलाई:– दुर्ग जिले में आज एक और किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली एवम किसान की लाश उसी के खेत में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। मौत का कारण अभी तक ज्ञात नही हो पाया है।
किसान लीलूराम पटेल ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नन्दनी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। मृतक किसान के पास से सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।