रायपुर । कांग्रेस का दिनभर का मौन सत्याग्रह जब शाम को टूटा तो धमाका हो गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की छुट्टी का ऐलान हुआ और सत्ता के एक गुट ने संगठन पर अपने हावी होने का परचम फहरा दिया। मोहन मरकाम की छुट्टी की अटकलें काफी समय से राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा रही थी। उनकी जगह ली है दीपक बैज ने जो सीएम भूपेश बघेल की पसंद है । भूपेश बघेल काफी समय से मोहन मरकाम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। मोहन मरकाम हर बाउंसर को डक कर रहे थे लेकिन इस बार भूपेश के बाउंसर से बच नहीं पाए और उन्हें जाना ही पड़ा। कांग्रेस संगठन की यह सर्जरी इस मायने में भी बहुत महत्वपूर्ण है कि मोहन मरकाम की पकड़ दक्षिण बस्तर में भी मजबूत नहीं थी। फिर अभी अचानक सत्ता में सरगुजा से टी एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल को खुश करने के लिए संगठन में फेरबदल को अंतिम रूप दे दिया गया है। वैसे दीपक बैज बस्तर से सांसद हैं और दक्षिण बस्तर में उनका जबरदस्त पकड़ है। संगठन का यह फेरबदल कांग्रेस का सत्ता में वापसी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
छत्तीसगढ़ : कांग्रेस संगठन में सर्जरी सत्ता में वापसी के लिए जरूरी कदम
RELATED ARTICLES