HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में भांचा का चरण छूने की परंपरा है, क्योंकि भगवान राम...

छत्तीसगढ़ में भांचा का चरण छूने की परंपरा है, क्योंकि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांचा थे : मोहन मरकाम

रायपुर। जनजागरण अभियान के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव बेलतरा से जनजागरण अभियान पदयात्रा किए, पदयात्रा आज ग्राम गिधौरी,नेवेसा, जाली होते हुए पाँच किलोमीटर पदयात्रा कर बेलतरा पहुंचे।

पदयात्रा के दौरान विशाल जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपस्थित अपार जनसमूह से सीधे जनसंवाद करते हुए महंगाई को लेकर सवाल पूछे,धान कटाई,धान मिसाई में उपयोग होने वाले हारवेस्टर और ट्रेक्टर का किराया वृद्धि पर चर्चा की, जनता ने बताया कि डीजल की वृद्धि के कारण मिसाई और कटाई की लागत लगभग दो गुना बढ़ गई है, मोहन मरकाम ने जनता से आव्हान किया कि जब बेलतरा भाजपा विधायक दौरे पर आये, तो उनसे कहे कि जनता महंगाई से त्रस्त है, छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल और पेट्रोल में वेट कर दिया है,केन्द्र सरकार से भी डीजल और पेट्रोल का वेट कम करवाये।

मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार और पूरी भाजपा भगवान राम और गौ माता का नाम का उपयोग चुनाव में वोट लेने के लिए करती है और हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रामवनगमन पथ और चंद्रखुरी में माता कौशिल्या मंदिर का निर्माण कर हमारे आस्था की प्रतीक राम भगवान के लिए काम रही है और गौ माता के लिए गौठानों का निर्माण कर चारा खिलाया जा रहा है और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीद कर गौपालकों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भांचा के चरण छूने की परंपरा है, क्योंकि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांचा थे, इसलिए हम लोग प्रत्येक भांचा में भगवान राम को देखते है। वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के नारे ’’मैं बेटी हूं, मैं भी लड़ सकती हूं’’ को लेकर महिलाओं से कहा कि इस नारे के साथ आप भी आगे बढ़े।

मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,सांसद राहुल गांधी के आव्हान पर पूरे देश में 14 से 29 नवम्बर तक महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत् प्रदेश में भी 14 नवम्बर से आंदोलन चल रहा है,बिलासपुर में लगातार 3 दिनों से जिला कांग्रेस और ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक चल रहा है, उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि महंगाई से गरीब जनता त्रस्त है और हम दो हमारे दो की सरकार मस्त है,कृषि बिल वापस करने पर हुये मजबूर हुए मोदी केवल चुनाव हित देखते है, उपचुनाव में हुई हार को देखते हुए आने वाले 5 राज्यों विधानसभा चुनाव में उनको हार दिखने लगी,तो देश के किसानों और राहुल गांधी के दबाव में उन्होंने बिल वापस लिया।जन जागरण में आयोजित सभाओं का मंच संचालन कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments