छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाडी केन्द्र बंद करने के आदेश दिए
रायपुर :- कोविड-19 की ताजा लहर के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने तुरंत प्रभाव से राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाडी केन्द्र बंद करने के आदेश दिए हैं। यह फैसला कल रायपुर में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को जिला कलेक्टरों के साथ बैठक आयोजित करने और होली के त्यौहार तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने को कहा गया है।