रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य की जीएसडीपी स्थिर भावों पर वर्ष 2020-21 में 2 लाख 49 हजार 6 सौ 83 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 2 लाख 78 हजार 4 सौ 96 करोड़ रुपए अनुमानित है। इस वर्ष विकास दर 11.54 प्रतिशत होना अनुमानित है। छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसडीपी (प्रचलित भावों पर) वर्ष 2021-22 में 4 लाख 61 करोड़ रुपए अनुमानित है। इस वर्ष जीएसडीपी (प्रचलित भावों पर ) विकास दर 13.60 प्रतिशत होना अनुमानित है।


